Tata Altroz Discount Offer: कंपनी दे रही है 45,000 रुपए का ऑफर, सिर्फ इतने रुपए में ले जाएं अपने घर

Tata Altroz Discount Offer 2024: टाटा मोटर्स के जो भी नए मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च हो रहे हैं वह सभी एक बेहतरीन लुक के साथ एक बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ नजर आ रहे हैं। ऐसे में टाटा अल्ट्रोज एक ऐसा मॉडल है जो की भारतीय बाजारों में धूम मचा रहा है। ऐसे में कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज मॉडल पर बेहतरीन छूट दे रखी है। (Tata Altroz Year End Offer). 


आपको बताना चाह रहे हैं कि टाटा मोटर्स कंपनी ने टाटा अल्ट्रोज के अलग-अलग वेरिएंट पर अलग-अलग ऑफर दे रखी है। अधिकतम 45000 रुपए की छूट के साथ टाटा अल्ट्रोज अपने घर ले जा सकते हैं। 


Tata Altroz Discount Offer
Tata Altroz Discount Offer

📺 Highlights

Tata Altroz Discount Offer - टाटा अल्ट्रोज ऑफर 2024

टाटा मोटर्स ने Tata Altroz Petrol MT Variant पर कुल 45000 रुपए की छूट दी है। जिसमें से नकद डिस्काउंट ₹30000, एक्सचेंज बोनस ₹10000 और कॉरपोरेट डिस्काउंट ₹5000 दिया जा रहा है। इसी प्रकार टाटा अल्ट्रोज डीसीए वेरिएंट पर कंपनी द्वारा कुल ₹30000 का छुट दिया जा रहा है जिसमें नकद डिस्काउंट ऑफर ₹15000, एक्सचेंज बोनस पर ₹10000 और कॉरपोरेट डिस्काउंट ₹5000 का मिल रहा है। 


Tata Altroz Price in India 2024
Tata Altroz Price in India

टाटा अल्ट्रोज के डीजल वेरिएंट पर कुल ₹40000 की छूट कंपनी द्वारा दे रखी है जिसमें से ₹25000 का नकद डिस्काउंट, ₹10000 का एक्सचेंज बोनस और ₹5000 का कॉरपोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। यदि हम टाटा अल्ट्रोज के सीएनजी संस्करण में छूट के बारे में बताएं तो इसमें आपको टोटल ₹15000 की छूट मिल रही है जिसमें नकद डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस पर ₹10000 की छूट और कॉरपोरेट डिस्काउंट पर ₹5000 की छूट मिल रही है। 


Tata Altroz Engine Power 

टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों संस्करण में मिलती है जिसमें आप ऑटोमेटिक और मैन्युअल गियर के साथ ले सकते हैं। टाटा अल्ट्रोज के इंजन की जानकारी नीचे दे रखी है। 


Tata Altroz Engine Power
Tata Altroz Engine Power

टाटा अल्ट्रोज के पेट्रोल संस्करण में 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन आता है जो 84.88 bhp @ 6000 rpm और 113 Nm @ 3300 का पावर जेनरेट करके देती है। इसी प्रकार डीजल संस्करण में 1497 सीसी का डीजल इंजन मिलता है जो 88.77 bhp @ 4000 rpm और 200 Nm @ 3000 rpm का पावर जेनरेट करता है। इसी प्रकार टाटा अल्ट्रोज के सीएनजी संस्करण में 1199 सीसी का इंजन मिलता है जो की 72.41 bhp @ 6000 rpm और 103 Nm @ 3300 rpm का पावर पैदा करता है। इसके साथ टाटा अल्ट्रोज के टर्बो पेट्रोल संस्करण में 140 Nm का टॉर्क मिलता है। 


Tata Altroz Price in India 2024 

टाटा अल्ट्रोज की भारतीय बाजारों में मोटा माटी कीमत 6.60 लाख रुपए से लेकर 10.74 लाख रुपए है। आपको हम बता देना चाहते हैं कि यह जो कीमत दिखाई गई है वह एक्स शोरूम प्राइस है। यानी कि असल में जब आप यह गाड़ी खरीदने के लिए जाओगे तब ऑन रोड प्राइस आपको कोई डीलर या शोरूम वाला ही बता सकता है। 


टाटा एल्ट्रोज माइलेज और वेरिएंट्स

टाटा अल्ट्रोज के सभी वेरिएंट की बात की जाए तो यह गाड़ी आपको 19.33 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 26 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है। जिसमें यदि आप टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल इंजन के साथ लेंगे तो आपको 19.33 kmpl का माइलेज मिलेगा इसके अलावा यदि आप डीजल इंजन के साथ जाना चाहते हैं तो आपको 23.64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। इससे अतिरिक्त यदि आप टाटा अल्ट्रोज का सीएनजी संस्करण लेना चाहते हैं तो आपको उसमें 26.20 किलोमीटर का माइलेज मिल सकता है। 


Tata Altroz Features and Specifications
Tata Altroz Features and Specification

टाटा अल्ट्रोज भारतीय बाजारों में 6 वेरिएंट के साथ मिल जाती है। जिसके नाम XE, XM, XM+, XT, XZ और XZ+ है। 


Tata Altroz Features & Specifications 

टाटा अल्ट्रोज में कंपनी ने कई तरह के फीचर्स दे रखे हैं जिसमें से कुछ फीचर्स के बारे में हम आपको बताएं तो इस कार में एडजेस्टेबल स्टीयरिंग, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स और एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ और कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके अलावा नीचे दिए गए टेबल से आप अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। 


Specification Details
Engine 1199-1497 CC
Fuel Tank 60 Liters
Ground Clearance 165 mm
Mileage 18.05kmpl to 26.20kmpl
Dimensions (L*W*H*) 3990*1755*1523 (mm)
Kerb Weight 1036kg
Fuel Type Petrol/Diesel/CNG
Transmission Manual and Automatic
Safety Ratings 5 Star (Global-NCAP)
Seating Capacity 5 Adults
Colors Variation 07
Customization Available? Yes
Extra Features 7-inch touchscreen, cruise control, single-pane sunroof, lightings


टाटा एल्ट्रोज सेफ्टी फीचर्स

टाटा अल्ट्रोज के सेफ्टी फीचर्स के बारे में यदि हम आपको बताएं तो सबसे पहले यह जानकारी आप जरूर प्राप्त कर ले की टाटा अल्ट्रोज के सभी वेरिएंट ग्लोबल एनसीएपी टेस्ट के तहत फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त कर चुके हैं। इसके अलावा अन्य सेफ्टी फीचर्स अलग-अलग वेरिएंट में अलग-अलग हो सकता है जैसे की दो एयरबैग मिलते हैं, सीट बेल्ट का वार्निंग, चाइल्ड लॉक, सेंट्रल लॉकिंग और पंक्चर रिपेयर किट मिलती है। इसके अलावा अन्य कई सारे सेफ्टी फीचर्स टाटा अल्ट्रोज में मौजूद है। 



Tata Altroz Rivals 

यदि हम टाटा अल्ट्रोज का सीधा मुकाबला भारतीय बाजारों में देखे तो यह गाड़ी सीधे मुकाबले में Toyota Glanza, Maruti Ignis और Maruti Suzuki Baleno के साथ टकराती है। 


Tata Altroz Racer Addition Upcoming News 

हाल ही में जब टाटा मोटर्स की हैरियर और सफारी को भारत एनसीएपी द्वारा फाइव स्टार रेटिंग दी गई तब ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स द्वारा अल्ट्रोज रेसर एडिशन का अनावरण किया गया था। यह मॉडल वर्ष 2024 में लांच होने की संभावना है जो कि टाटा अल्ट्रोज के सभी मॉडल से हटकर होगा और अन्य कई सारे फीचर्स के साथ भारतीय बाजारों में एंट्री लेगा। 


Post a Comment

0 Comments